बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी मॉडल को एक पड़ाव आगे ले जाने का प्रयास किया है। राजधानी पटना में बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश ने ‘बुलडोजर मॉडल’ को एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक नई पुलिस टीम गठित करने का आदेश दिया है। यह टीम पटना के अलग-अलग जगह पर जाकर बढ़ रहे अतिक्रमण पर रोकथाम लगाएगी। यह टीम पूरी तरह से नगर निगम और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगी। इसके लिए गृह विभाग द्वारा 153 पदों पर बहाली करने की स्वीकृति मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग के इन 153 पदों में तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, नौ दारोगा, 18 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआइ) और 120 सिपाही शामिल होंगे। जो स्थायी बल जिला प्रशासन और पटना नगर निगम को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करेगी। इसके लिए पटना को तीन ज़ोन में बांटा गया है, जिसे पटना मध्य, पटना पूर्वी और पटना पश्चिमी का नाम दिया गया है। प्रत्येक जोन की कमान संबंधित सिटी एसपी के पास होगी। हर जोन में डीएसपी समेत 51 पुलिसकर्मी हाेंगे।
गौरतलब हो कि पटना के डीएम ने इससे जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा था जिसे सीएम नीतीश द्वारा मंजूरी दी गई ऐसे में कई राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सीएम नीतीश योगी के बुलडोजर मॉडल को एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं इससे पटना के ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आएगा इसके साथ ही पूरा शहर व्यवस्थित तरीके से दिखने लगेगा।