RANCHI : शराब घोटाला मामले में ईडी के समन के बाद कारोबारी योगेंद्र तिवारी आज शनिवार दोपहर ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे। जहां अधिकारियों ने योगेंद्र तिवारी से पूछताछ शुरू कर दी। वह अपने साथ तीन बैग लेकर ईडी आफिस पहुंचे है। बता दें कि इससे पहले ईडी की टीम ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी व उनके भाई अमरेंद्र तिवारी के चित्तरंजन स्टेशन रोड के समीप मिहिजाम स्थित आवास, दफ्तर और आर्या इन होटल पर दो दिन तक छापेमारी की थी। कार्रवाई पूरी होने के बाद ईडी की टीम सभी दस्तावेज व अन्य जब्त सामग्री अपने साथ ले गई थी। कारोबारी योगेंद्र तिवारी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि ईडी का एक समन प्राप्त हुआ है। उन्हें पूछताछ के लिए रांची के ईडी कार्यालय में 26 अगस्त को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
कभी गलत काम नहीं किया
साथ ही उन्होंने कहा था कि आरोप लगते रहते हैं, कलंक नहीं लगना चाहिए। हमने अपने जीवन में कभी कोई गलत काम नहीं किया है, जिससे हम सिर उठा कर चलने में शर्मिंदगी महसूस करें। जांच टीम के साथ हमने पूरा सहयोग किया है। आगे भी करते रहेंगे। ये सब कुछ एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत परेशान करने की नाकाम कोशिश है और कुछ नहीं।