BOKARO: बोकारो जिला युवा व्यवसायी संघ फुसरो के संचालक समिति के तत्त्वधान में फुसरो नगर परिषद के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दयानंद बरनवाल और संचालन मो० कलाम ने किया। यहां उपस्थित लोगो ने नप द्वारा मनमानी ढंग से कनेक्शन चार्ज लिए जाने का जमकर विरोध किया।
पानी की कनेक्शन के नाम पर वसूला जा रहा राशि
युवा व्यवसायी संघ के संरक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि फुसरो नप द्वारा घर घर जल योजना के तहत पानी की कनेक्शन देने के नाम पर भारी राशि वसूला जा रहा है। साथ ही होर्डिंग टैक्स में तीन गुना बढ़ोतरी की गई। पानी कनेक्शन के नाम पर मनमानी ढंग से शुल्क वसूला जा रहा है। जो नियम के विरुद्ध है। आम जनता से पानी कनेक्शन के 7 हजार, 18 हजार, 28 हजार, 42 हजार इस तरह कर के भारी चार्ज मांगा जा रहा है। जबकि अन्य नगर पालिका क्षेत्र में सिर्फ आधार कार्ड मांगा जा रहा और फ्री में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।
मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही
यंग बल्ड के केन्द्रीय अध्यक्ष मो० जावेद खान ने कहा कि पूर्व नप अध्यक्ष और विधायक शहर में विकास का दावा करते हुए नहीं थक रहे हैं। लेकिन इन दावों की हकीकत यह है कि नागरिकों को बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। आजसू नेता महेन्द्र चौघरी ने कहा कि फुसरो नगर परिषद के अधिकारी पेवर ब्लॉक बिछा कर कहते हैं कि हम यहां सौंदरीकरण का काम कर रहे हैं। जब फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाते हैं, जब छोटे व्यवसायी जिनके पास पैसे नहीं है 10, 20, 50 रुपया कमाते है वैसे लोगो को दबाने का काम करते हैं।