BOKARO: बोकरो के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के सेक्टर 4 स्थित सिटी सेंटर में अज्ञात युवकों ने एक युवक के पेट में बीयर का बोतल से हमला कर दिया। जिससे युवक खुन् से लथपथ होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जख्मी युवक चास थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी निवासी सूरज कुमार बताया जा रहा है। घायल सूरज ने बताया कि वह अपने निजी काम से एक दोस्त के साथ सेक्टर-4 गया हुआ था। तभी अज्ञात युवक ने उस पर बीयर के बोतल से हमला कर दिया। बोतल उसके पेट में घुसा दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल आईसीयू में भर्ती कर लिया। ऑक्सीजन लगाकर इलाज शुरू कर दिया है।
[slide-anything id="119439"]