बगहा में सड़क हादसे में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पिपरा भटहिया निवासी विशुन शाह के बड़े बेटे सुजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर बथवरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर ने बेकाबू होकर साइकिल सवार को टक्कर मारा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार कुछ दूर पर जाकर गिरा। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर चालक फरार हो गया है।
दो हाइवा की टक्कर में जिंदा जला चालक, खलासी की स्थिति गंभीर