मुजफ्फरपुर में रविवार की रात एक युवक की ह’त्या कर दी गई। पार्टी में बुलाकर उसको मार डाला। रविवार शाम करीब 5 बजे 6 लोग घर से बुलाकर ले गए। पुलिस के अनुसार पार्टी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया है।
मृ’तक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है। जिसके कमर में बुलेट लगी है। घटना मीनापुर थाना के पानापुर ओपी क्षेत्र के डुमरिया ढाब के पास का है। घटना को लेकर विकास की पत्नी का कहना है कि 3 कट्ठा जमीन विवाद में ह’त्या हुई है। परिजनों ने ह’त्या का आरोप गांव के लोगों पर ही लगाया है। पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्ट’मॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
पानापुर ओपी थाना प्रभारी ने अभिषेक कुमार ने कहा कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग आपस में बैठ कर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। जिस दौरान गोली चली। जिसमें विकास कुमार को एक गोली लगी। इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना को लेकर कोई कोई पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।