सोमवार की देर रात को पटना जंक्शन को बम से उड़ा की धमकी मिली थी। एक युवक ने फोन कर ये धमकी दी थी। जिसने रेलवे पुलिस की नींद उड़ा दी। धमकी मिलाने के बाद से ही पटना जंक्शन सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों तुरंत लार्ट मोड में आ गए। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की जांच के साथ-साथ प्लेटफार्म की भी जांच की गई। खास तौर पर यात्रियों के बैग एंड बैगेज की जांच की गई। हालांकि जंक्शन पर किसी भी प्रकार का कोई बम नहीं था। इस मामले में पुलिस ने अब धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर दी लिया है। गिरफ्तार युवक सहरसा का रहने वाला बताया जा रहा है।
पहलवानों ने फिर कसी कमर, नए दंगल की तैयारी, कहा गंगा में प्रवाहित कर देंगे मेडल
धमकी देने वाला गिरफ्तार
दरअसल, बिहार के सहरसा के एक युवक ने सोमवार की देर रात को कॉल कर धमकी दी थी। उसने कहा कि पटना जंक्शन आकार उसे बम से उड़ा देंगे। जिसके बाद पटना जंक्शन पर सघन जांच की गई। DSP हेड क्वार्टर सुशांत रेल डीएसपी लॉयन ऑर्डर JRF समेत कई अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। पुलिस धमकी देने वाले युवक की तलाश में भी जुटी हुई थी। आज पुलिस ने युवक को गिरफ्तारी कर लिया है।