DHANBAD: धनबाद नगर निगम के जूनियर इंजिनियर पंकज कुमार मंडल ने धनबाद सदर थाने में आवेदन देकर यूथ कांग्रेस नेता कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह पर मारपीट और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। सदर थाना में दिए गए शिकायत में पंकज ने कहा कि सोमवार को वह वार्ड संख्या 28 में मां तारा मंदिर न्यू टाउन हॉल के समीप निगम द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत पेवर ब्लॉक बिछाने का काम करवा रहे थें। इस दौरान उनके सहयोगी जेई सुमन मुर्मू भी मौजूद थे। कुमार गौरव अपने चार पांच समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। वहीं सरकारी काम में भी बाधा उत्पन करने लगे गौरव ने अधिकारियों के साथ मारपीट किया और धमकी भी दी । पंकज ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए धनबाद सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided