BOKARO : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 17 वर्षीय युवक की अहले सुबह दर्दनाक मौ’त हो गई। इस घटना में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है। घटना उस वक्त हुई जब कांवर यात्रा में सेवा देकर मालवाहक वाहन में चढ़कर सभी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से यह घटना घटी। यह घटना बोकारो के चास थाना क्षेत्र के अंसारी मोहल्ला बुध बाबा मंदिर के पास की है। इस घटना में 17 वर्षीय रोनित कुमार बाउरी की मौके पर ही मौ’त हो गई। जबकि विजय कांडू और लक्ष्मण बाउरी घायल हो गए। घटना के बाद घायलों का हालचाल लेने बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया है और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
गए थे कांवरियों की सेवा करने
जानकारी के मुताबिक सभी युवक दामोदर नदी से चिड़का धाम जल चढ़ाने गए कांवरियों की सेवा करने के लिए गए हुए थे। इन लोगों के साथ एक बाजे की ट्रॉली भी थी जिसे एक ऑटो खींच रहा था। ये लोग जब अहले सुबह लगभग 5 बजे अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो के ऊपर सवार होकर जैसे ही अपने घर के पास बड़कुल्ही के पास पहुंचे। जहां झूलती तार की चपेट में सभी आ गए। भाजपा विधायक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को कार्यालय जाकर जर्जर तार बदलने की बात कही थी। लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज एक युवक की मौ’त हो गई। यह सीधे-सीधे बिजली विभाग की लापरवाही है।