RANCHI : भाजयुमो झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात के नेतृत्व में लालपुर,कोकर एवं हरमू मंडल में तीन दिवसीय मोटरसाइकिल यात्रा की शुरुआत की गई। मोटर साइकिल यात्रा जनसंपर्क अभियान के तहत मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर बस्ती में जाकर लोगों से संपर्क किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9वर्षों की उपलब्धियों को बताया गया। जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं 9090902024 नंबर पर कॉल कर आम जनता से भाजपा के पक्ष में जुड़ने और लोगों से समर्थन मांगा गया। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने कहा कि युवाओं ने संकल्प लिया है कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात, दीपक सिंह,अनिल अग्रवाल,इंद्रजीत यादव, अभिषेक सिंह, अनुराग चावला, रंजीत राजपाल, कुमार अमन, रौशन सिंह राजपूत, अमन जायसवाल,भास्कर चौरसिया, बसन्त पांडेय,राजदीप किशोर, रवि शर्मा, नितिन गुप्ता, आकाश यादव सोनू, पिंटू पासवान, सोनू मिश्रा, साहिल कुमार, चंदन लोहरा, रवनीत सिंह, समीर बेदी,सोनू पटवा, विरेंद्र कुमार, कुमार अजनेश, कमलजीत सिंह, सहित कई युवा मौजूद थे।