SARAIKELA: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल ब्रिज से खरकई नदी में कूदकर एक 19 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल युवक का शव बरामद नहीं हो सका है। युवक का नाम गौतम साधु बताया जा रहा है। वह आदित्यपुर भाटिया बस्ती का रहनेवाला था। सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया है। वहीं सूचना पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव की तलाश में जुट गई है। शव की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। युवक का मोबाइल टोल ब्रिज से बरामद किया गया है।
दोस्तों के साथ हुआ था विवाद
परिजनों के अनुसार शनिवार को युवक का दोस्तों के साथ विवाद हुआ था जिसको लेकर परिजनों ने उसे डांट लगाई थी। बताया जा रहा है कि युवक बेहद ही मिलनसार प्रवृत्ति का था और आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था। दो भाइयों में युवक बड़ा था। वहीं युवक के पिता प्लंबर का काम करते है। पिता प्रदीप साधु ने बताया कि उनके पुत्र के साथ आकाश, गोल्डी एवं राहुल का विवाद हुआ था। घटना के बाद से तीनों फरार चल रहे है।