RAMGARH : रामगढ़ शहर के रानी बागी निवासी एक युवक की चाकू के वार से मौत हो गई है। रामगढ़ पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दो आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है। रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि कल रात्रि में करीब 11 बजे सूचना मिली कि रानी बागी निवासी पवन यादव को चाकू से घायल किया गया है। शरीर पर कई हिस्सों में वार किया गया है। इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। उनके परिजनों के द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि मोहम्मद हमाश और सूर्य नामक व्यक्ति के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अनुसंधान किया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
इस संबंध में रामगढ़ थाना में युवक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर के विकास नगर के रहने वाले पंकज कुमार यादव ने रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि 1 अगस्त की रात 9:30 बजे के लगभग मेरा छोटा भाई 22 वर्षीय पवन कुमार यादव खाना खाने के बाद घर के बाहर टहलने निकला। जब वह घर नहीं लौटा तो 10 बजे के लगभग हम लोगों ने उसके मोबाइल पर फोन किया। मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद हम लोग सभी उसकी खोजबीन में लग गए। इसी बीच लगभग 10:45 बजे एंबुलेंस ड्राइवर का फोन आया। एंबुलेंस ड्राइवर ने बताया कि एक दुबला पतला लड़का सदर अस्पताल में भर्ती है जल्दी आ जाइए। इसके बाद पवन यादव अपने छोटे भाई के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। पवन यादव अपने भाई के साथ 11 बजे रात को सदर अस्पताल पहुंचा। पवन यादव और उसके भाई ने अस्पताल में छोटे भाई पंकज कुमार यादव को मृत पड़ा पाया।
डेढ़ दर्जन वार थे शरीर पर
पवन यादव ने प्राथमिकी में लिखा है कि उसके छोटे भाई को 20 से 25 स्थानों पर चाकू मारा गया है। उन्होंने लिखा है कि घटना से एक हफ्ता पूर्व से हमास उर्फ मोटा पिता नौशाद हसन राज होटल के निकट गौशाला रोड मेरे छोटे भाई को फोन कर धमकियां दिया करता था। जिससे मेरा छोटा भाई काफी विचलित हो जाया करता था। जब भी उसका फोन आता था मेरा भाई विचलित हो जाता और घबरा जाता था। प्राथमिकी में पवन कुमार यादव ने लिखा है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर मेरे छोटे भाई पंकज यादव की हत्या की है।
स्कूल के पास मिला था घायल
वहीं दूसरी तरफ बताया गया कि पंकज यादव घायल अवस्था में राधा गोविंद स्कूल के निकट मिला था। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल भिजवाया था। जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है। रामगढ़ थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वही रामगढ़ पुलिस को आरोपी हमास घर से एक बाल्टी में खून लगा कपड़ा मिला है। वही हमास के घर से खून लगा चाकू भी बरामद किया गया है।