बिहार में अपराधियों का बोलबाला होता जा रहा है। आमजन से लेकर पुलिस और वकील तक की हत्या होना आम सी बात हो गई है। इसी कड़ी में ताजा मामला छपरा से आ रहा है जहां जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर ह’त्या कर दी गई। मृतक सूरज कांत गिरी चपरैठा निवासी दिलीप गिरी का पुत्र है जिसकी माँ अतरसन पंचायत की उपमुखिया हैं।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि चपरैठा रसूलपुर थाना क्षेत्र के तीन भाई गाड़ी सीवान जा रहे थे। चैनवा टोल टैक्स पर जब पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन लोगों को घेर कर लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया, लाठी डंडे से मारने के बाद हमलावर में एक ने गोली चला दी जिससे एक युवक की मौ’त हो गई। जबकि दो लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद का है। और विरोधी पार्टी के द्वारा इस पक्ष के ऊपर पूर्व में कई बार हमला किया जा चुका है, जिसको लेकर कई मामले दर्ज हैं।
इस मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई रविकांत गिरी की मानें तो शशि भूषण गिरी, धीरज गिरी, नीरज गिरी ने इन लोगों पर हमला किया। वही धर्मवीर गिरी ने सूरज कांत गिरी को सिर पर सटा कर गोली मार दिया। इसके बाद इन लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया, तब 112 नम्बर की गाडी ने सूरज कांत समेत सभी को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने सूरज कांत गिरी को मृ’त घोषित कर दिया, जिसके बाद पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने की बड़ी मांग, जाति के आधार पर तीन नए डिप्टी सीएम बनाए सरकार