झंझारपुर में गृहमंत्री अमित शाह की रैली में यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर उनकी मां मधु देवी पहुंची। एक लेटर के माध्यम से वह अपने बेटे के बेगुनाह होने का जिक्र कर रही थी, वहीं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही थी, लेटर में मनीष कश्यप पर से एनएसए हटाने की मांग के साथ साथ झूठे केस में फंसाना का भी जिक्र था। हालांकि उनकी मुलाकात अमित शाह से नहीं हो पाई।
जड़ी बूटी की दुकान से बड़ी मात्रा में पशुओं के शरीर के अंग बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
“मनीष कश्यप मामले की CBI जांच हो”
लेटर में लिखा गया है कि उनका बेटा बिहार में भ्रष्टाचार और गरीब-मजदूरों की आवास सोशल मीडिया के जरिए उठाता था। मधु देवी का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है। उसे झूठे केस में फंसाया गया है। लेटर में लिखा है कुछ भ्रष्ट नेताओं द्वारा ईमानदार और राष्ट्रवादी पत्रकार की आवाज दबाने की कोशिश की गई है। उनका बेटा ईमानदार था और बिहार में भ्रष्टाचार और गरीब-मजदूरों की आवास को सोशल मीडिया के जरिए उठाता था। जिसकी वजह से उसे फंसा दिया गया है।
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के दयनीय स्थिति को लेकर जब उसने बिहार सरकार से सवाल किया तो उसके ऊपर बिहार में चार और तमिलनाडु में छह अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई, और इन मामलों में उसे बेल न मिल जाए इसलिए उस पर एनएसए लगा दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, उनका कहना है कि इससे सच्चाई सामने आ जाएगी।