केंद्रीय मंत्री और रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। खास कर अपने भतीजे और लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पर किए गए उनके बयानी हमले के खुब चर्चा होती है। एकबार फिर से उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसा है। उन्होंने चिराग पासवान को केन्द्र सरकार द्वारा मिली Z सिक्योरिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का हवाला दते हुए सुरक्षा दिखावा बताया है।
विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी BJP, नवनिर्वाचित MLC आज लेंगे शपथ
‘सुरक्षा सिर्फ दिखावा है’
दरअसल , पशुपति पारस एक कार्य्रकम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे हैं। जहां उनसे चिराग पासवान को मिली Z सिक्योरिटी को लेकर सवाल किया गया। सवाल सुनते ही पशुपति पारस मीडिया कर्मियों पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि शायद आपलोग भूल गए हैं कि इस देश में सुरक्षा और सिक्योरिटी तो इंदिरा गांधी के पास भी थी पर हत्या कर दी गयी। इसलिए Z या Z प्लस सुरक्षा का कोई मतलब नहीं है। ये सब सिर्फ दिखावा है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार किसे सुरक्षा दे रही है, किसे नहीं दे रही उससे मुझको फर्क नहीं पड़ता है।
“मुझे सुरक्षा की जरुरत नहीं“
पशुपति पारस ने आगे कहा कि मुझे Z सिक्योरिटी की कोई जरुरत नहीं है। मुझे जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी मिली है इसके लिए मुझे सुरक्षा की जरुरत नहीं है। मेरा मानना है कि किसी नेता को सुरक्षा उसी के लिए जंजाल बन जाती है। जैसा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ हुआ था। सुरक्षा सिर्फ एक दिखावा है। इसका कोई मतलब नहीं है।
लोजपा(रामविलास) की प्रतिक्रिया
पशुपति पारस के बयान पर लोजपा(रामविलास) की प्रतिक्रिया सामने आई है। लोजपा(रामविलास) की तरफ से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा है “भारत सरकार के एक केंद्रीय मंत्री का बयान राजनीतिक रूप से मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। उन्होंने कहा है की Z श्रेणी की सुरक्षा के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी हत्या हो गई थी । तो क्या मंत्री जी आप ये कहना चाहते है की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी की भी हत्या हो सकती है या फिर आप देश की सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे हैं। इन दिनों चिराग पासवान जी की बढ़ती लोकप्रियता से मंत्री जी पूरी तरह से हताश है।”