मधेपुरा के जिला परिषद कार्यालय में कर्मियों ने जिला परिषद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर अभद्र व्यवहार करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए हड़ताल किया है। उनका कहना है कि वह तबतक काम पर नहीं लौटेंगे जब तक जिला परिषद कार्यालय का दायित्व दूसरे पदाधिकारी को नहीं दिया जाता है।
कर्मियों का आरोप है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिना किसी कारण के उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। वहीं संचिकाओं की स्वीकृति हेतु उनके द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित किया जाता है, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी संचिका निष्पादन कर कार्यालय को नहीं दिया जाता है। जिसका कोप भाजन कर्मियों को भरना पड़ता है।
कई बार अनावश्यक रुप से पदाधिकारी कर्मियों को अपने डीआरडीए कार्यालय वेश्म में बुला लेते हैं, उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है, इसके बावजूद भी उनसे मुलाकात नहीं करते। अगर कर्मी उनके वेश्म में प्रवेश करते हैं तो उनके साथ गाली गलौज की जाती है। हड़ताली कर्मियों ने अपनी-अपनी आवंटित कार्य से संबंधित अलमीरा की चाबी जिला परिषद अध्यक्ष को सौंप दिया है, इसके साथ ही उन्होनें कहा है कि जब तक जिला परिषद कार्यालय का दायित्व दूसरे पदाधिकारी को नहीं दिया जाता है, तब तक कोई भी कर्मी काम नहीं करेगा।