24 जून को पश्चिम चंपारण में जिला परिषद की सामान्य बैठक की जाएगी। यह बैठक जिला परिषद के कार्यालय सभागार में आयोजित होगी। जिसमें विकास से संबंधित सात प्रस्ताव पर मुहर लगेगी। जिन प्रस्ताव पर मुहर लगनी है, उनमें एक मार्च से 31 मई तक जिला परिषद निधि से हुए व्यय का अनुमोदन, विगत दिनों हुई बैठक के निर्णय के आलोक में अनुपालन की समीक्षा, जिला परिषद के परिसंपत्तियों के रख-रखाव और राजस्व वृद्धि को बढ़ाने पर विचार शामिल है।
इसके अलावा 30 मई को आयोजित वित्त अंकेक्षण की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुमोदन, स्थायी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय का अनुमोदन, बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की धारा -73 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा और अन्यान्य अध्यक्ष की अनुमति पर भी मुहर लग सकती है।
जिले के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अनिल कुमार ने 4 मार्च को हुई सामान्य बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन 19 जून तक हर हाल में जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध कराने कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन की एक प्रति पदाधिकारियों को बैठक में साथ लगाने को कहा गया है।
बिहार में शराबी और शराब तस्करों की अब खैर नहीं, BDO-CO भी करेंगे कार्रवाई