बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज उठा. आने वाले 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान, तो 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. 14 नवंबर को मतगणना होगी. इससे पहले एनडीए में सीट शेयरिंग पर हलचल तेज हो गई. मंगलवार सुबह-सुबह जेडीयू नेता संजय झा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा कि- सबकुछ लगभग तय हो चुका है. आने वाले एक-दो दिन में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी.
एनडीए के कमजोर इलाकों में होगा पहले मतदान
बता दें कि, सोमवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी डिमांड रख दी. उन्होंने गठबंधन के सामने पंद्रह सीटों की मांग रखी है. मांझी ने कहा कि- हम हमेशा सच्ची बात बोलते हैं इसके चलते हमें नुकसान भी उठाना पड़ता है. फिर भी मैं साफगोई से बात करता हूं. हमने धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी के सामने मांग रखी है. उनकी तरफ से मुद्दे पर बात की गई. सीट के बारे में चर्चा नहीं हुई फिर भी हमने बिना चर्चा के अपनी बात रखी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीट फार्मूला और उम्मीदवारों को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज बैठक करेंगे. सीट फॉर्मूला के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन पर भी पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत करेंगे






















