गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को आयोजित एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद पथराव की घटना सामने आई। इस घटना में कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अरविंद कुमार सक्सेना ने मंगलवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “12 तारीख को हुई घटना के मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारा प्रयास है कि सभी समुदाय शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। लोग सहयोग कर रहे हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।” यह घटना गुना के कर्नलगंज क्षेत्र में उस समय हुई जब हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान कर्नलगंज मस्जिद के पास से गुजरते समय दो समुदायों के बीच नारेबाजी को लेकर विवाद शुरू हुआ। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू हो गया, जिसमें 13 लोगों को मामूली चोटें आईं।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जुलूस को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं थी, जिसके कारण तनाव बढ़ा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। शांति बनाए रखने के लिए पड़ोसी जिलों से भी सुरक्षा बलों को गुना में तैनात किया गया है। यह घटना हाल के वर्षों में धार्मिक जुलूसों के दौरान होने वाली सांप्रदायिक झड़पों की एक और कड़ी है। इससे पहले, 2022 में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भी हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान ऐसी ही हिंसा देखी गई थी। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में सहयोग करें।