जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद केंद्र और राज्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा मामलों की पुनर्समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में पटना में रह रहे 27 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है।
विदेश शाखा का सख्त संदेश: देश छोड़ें, वरना गिरफ्तारी तय
पटना की विदेशी शाखा ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए इन सभी नागरिकों से तत्काल भारत छोड़ने को कहा है। आदेश की अवहेलना करने की स्थिति में गिरफ्तारी और कोर्ट के माध्यम से डिपोर्टेशन (D-Board) की कार्रवाई तय मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह निर्णय केवल संवेदनशील हालातों की वजह से लिया गया है और इसका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध गतिविधि को पहले ही रोकना है।
शादी और बीमारी के बहाने पर लिया गया था वीजा विस्तार
बताया जा रहा है कि ये सभी पाकिस्तानी नागरिक 3 से 7 दिन की वीजा अवधि पर भारत आए थे, लेकिन शादी, बीमारी या पारिवारिक जरूरतों का हवाला देकर उन्होंने एक्सटेंशन लिया। ये लोग सब्जीबाग, समनपुरा और फुलवारीशरीफ जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रह रहे थे, जहां कई वर्षों से उनके रिश्तेदार बसे हुए हैं।
अब सुरक्षा एजेंसियां जुटा रही हैं खुफिया जानकारी
पटना पुलिस और स्पेशल ब्रांच की टीमें इन नागरिकों की गतिविधियों को लेकर अब गहन छानबीन में जुट गई हैं:
- वे किस-किस शहर या स्थान पर गए?
- किन लोगों से संपर्क में थे?
- किन स्थानों की तस्वीरें या डेटा एकत्र किए?
इन सभी पहलुओं पर डिजिटल फुटप्रिंट, मोबाइल डेटा और स्थानीय रिपोर्ट के माध्यम से जानकारी जुटाई जा रही है।
स्थानीय थानों से थमा गए नोटिस
विदेशी नागरिकों को उनके निवास स्थल के स्थानीय थानों के जरिए नोटिस भेजे गए हैं। उनसे पूछा गया है कि:
- वे कब और कैसे भारत छोड़ेंगे?
- यदि हवाई मार्ग से जाएंगे तो टिकट और बोर्डिंग पास की प्रति थाने में देनी होगी।
- यदि ट्रेन से वाघा सीमा तक जाने की योजना है, तो रेल टिकट की कॉपी जरूरी होगी।
- साथ ही दो स्थानीय लोगों की साक्ष्य के रूप में गवाही भी मांगी गई है।