Bihar Assembly: बिहार विधानसभा की दूसरी पाली दो बजे शुरू होते ही फिर विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। पहली पारी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन नहीं पहुंचे थे। दूसरी पाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी सदन से गायब रहे। इस बीच मंत्री विजय चौधरी, बिजेन्द्र यादव और प्रेम कुमार बोलने के लिए खड़े भी हुए, लेकिन विपक्षी विधायकों का हंगामा जारी रहा। लगातार बढ़ते हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष नन्द किशोर यादव को सदन की कार्यवाही दुबारा 2:30 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

बता दें कि बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र का आज (शुक्रवार, 25 जुलाई) को आखिरी दिन है। वोटर लिस्ट रिवीजन के विरोध में आरजेडी विधायक काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, राजद पर सदन में जंगलराज लाने का आरोप लगाकर जेडीयू और बीजेपी के विधायक हेलमेट लगाकर विधानसभा आए। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक वेल में उतरकर हंगामा करने लगे।
सीएम नीतीश कुमार ने उनके काले कपड़ों पर निशाना साधा। हंगामे के बाद स्पीकर नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसी तरह, विधान परिषद में भी सदन शुरू होते ही हंगामा हुआ और कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सुबह पहली पाली में विपक्ष के हंगामे के चलते 7 मिनट ही सदन चल पाया था।