RAMGARH : CCL अरगड्डा क्षेत्र के हर कॉलोनी में विरोध के बावजूद अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन गिद्दी ए कॉलोनी में बिजली पानी काटने की नियत से कार्मिक प्रबंधक मनीष अम्बाष्टा के नेतृत्व में गिद्दी कार्मिक प्रबंधक, सुरक्षा विभाग के भैया लाल, अख्तर, रंजीत, बिजली विभाग के राजकुमार यादव, मनोज मंडल, डाले एवं कार्मिक बिघाग के विजय पासवान ने अन्य कई कर्मियों को लेकर दल बल के साथ पहुंची। जहां पहले से प्राप्त सूचना के आधार पर मौजूद श्रमिक संगठन के नेता पुरुषोत्तम पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, गुड्डू यादव ,जन्मजय सिंह, धनेश्वर तुरी, रवींद्र सिंह के साथ साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता उदय सिंह, चंदन सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह, संजय सिंह, संजय चस्मा, दीपक झा, छोटू प्रजापति ने जमकर नारेबाजी कर विरोध किया। माहौल बिगड़ता देख सभी अधिकारी वहां से निकल लिए लेकिन उनको रोक कर सभी उपस्थित नेताओं ने ये स्पष्ट रूप से कहा कि अरगड्डा महाप्रबंधक के तानाशाही रवैये के कारण क्षेत्र में सामाजिक शांति एवं अधोगिक शांति का माहौल बिगड़ रहा है, लेकिन महाप्रबंधक अड़े हुए हैं। हम सभी नेता आग्रह करते हैं कि अब ये करवाई बंद करे नहीं तो यदि हम नेतागण बीच से हट जाएंगे और आम जनता के भारी रोष का सामना करना पड़ेगा तो ऐसी स्थिति में कोई अप्रिय घटना के सिर्फ प्रबंधन जिम्मेवार होगा।
Bihar Chunav 2025: सेकंड फेज की तैयारियां पहले से भी ज्यादा कड़ी.. बोले DGP विनय कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के दूसरे चरण की तैयारियां अपने चरम पर हैं। पहले चरण की वोटिंग के...




















