जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में छात्र राजद के एक्टिविस्ट रविराज ने स्कूल ऑव इंटरनेशनल स्टडीज़ के काउंसलर पद पर जीत दर्ज की है। राजद की स्टूडेंट विंग में इसे लेकर उत्साह है। राजद ने इसे लेकर X पर पोस्ट किया। बताया कि चंद वर्षों में छात्र राजद ने JNU में अपनी विशेष पहचान बनाई है। तेजस्वी यादव को देश के सबसे लोकप्रिय युवा नेता बताते हुए राजद ने तेजस्वी के नेतृत्व से युवाओं को प्रभावित बताया।

क्या लिखा है एक्स पोस्ट में..
देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली के छात्र संघ चुनावों में छात्र राजद के काउन्सलर पद के उम्मीदवार श्री रवि राज ने भारी मतों से (SIS) स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़ में जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अक्षन रंजन ने भी अपनी मेहनत और अध्यक्षीय भाषण से सबको प्रभावित किया।
दो डरपोक, निकम्मा और नकारा डिप्टी CM.. नीतीश भी अचेत, तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला
सामाजिक न्याय, समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष राजनीति के प्रणेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी तथा देश के सबसे लोकप्रिय युवा नेता श्री तेजस्वी यादव जी के Developed Bihar के Mission, Futuristic Vision और उनकी Progressive, Positive & Result Oriented Politics और नेतृत्व से प्रभावित छात्र-छात्राओं व युवाओं के बढ़ते समर्थन, प्यार और विश्वास का प्रतीक है ये चुनाव परिणाम।
महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर रार.. कांग्रेस की तरफ से लग गया मुख्यमंत्री का पोस्टर !
चंद वर्षों में छात्र राजद ने JNU में अपनी विशेष पहचान बनाई है। अभी हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय अकादमिक काउंसिल चुनाव में राजद शिक्षक इकाई (राष्ट्रीय शिक्षक मोर्चा) के उम्मीदवार प्रो. विवेक रजक ने शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के बीच अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज कराई थी। पार्टी जेएनयू की छात्र राजद इकाई, राजद के राष्ट्रीय शिक्षक मोर्चा, सहित दिल्ली स्थित पार्टी के वरीय साथियों, प्रवक्ताओं और सांसदों के कुशल मार्गदर्शन के लिए बधाई देती है।