पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव की तारीख़ का ऐलान हो चुका है। 29 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम 4 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। देर शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति ने यह जानकारी दी।
नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 6 मार्च तक अपलोड होगी फाइनल वोटर लिस्ट
छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली है।
- फाइनल इलेक्टोरल रोल (मतदाता सूची) 6 मार्च तक अपलोड कर दी जाएगी।
- 10 मार्च से 18 मार्च तक (छुट्टियों को छोड़कर) सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक छात्र नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकते हैं।
- यह नॉमिनेशन फॉर्म 50 रुपये के टोकन प्राइस पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में उपलब्ध होंगे।
- ‘नो एकेडमिक एरर’ सर्टिफिकेट भी इसी दौरान जारी किया जाएगा, जो कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन की ओर से मिलेगा।
20 मार्च को जारी होगी प्रत्याशियों की सूची
होली के बाद छात्र राजनीति में गहमागहमी और तेज़ होने वाली है।
- 17 से 19 मार्च के बीच जेपी अनुशब्द भवन (व्हीलर सीनेट हाउस, पटना यूनिवर्सिटी) में नॉमिनेशन फाइल किए जाएंगे।
- 20 मार्च की देर शाम तक सभी प्रत्याशियों की आधिकारिक सूची जारी कर दी जाएगी।
21 मार्च को होगी आपत्तियों की सुनवाई
- 21 मार्च दोपहर 1 बजे तक कोई भी प्रत्याशी या छात्र चुनाव प्रक्रिया से संबंधित आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।
- 21 मार्च दोपहर 3 बजे से ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल (GRC) इन आपत्तियों पर सुनवाई करेगा।
- यदि किसी आपत्ति में गंभीरता पाई जाती है, तो 21 मार्च शाम 5 बजे इसे कुलपति के सामने रखा जाएगा।