बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन द्वारा आगामी 2 जुलाई (रविवार) को आयोजित प्रतिभा सम्मान 2023 में समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें वैसे छात्र-छात्रा, जिन्होंने मैट्रिक या 10+2 में 85% से अधिक अंक प्राप्त किया है या जिन्होंने सिविल सेवा, मेडिकल एंट्रेंस, आईआईटी-जेईई, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, क्लैट, मैट सहित अन्य प्रवेश जांच परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा और सिद्धू कान्हू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह के हाथों छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विधान पार्षद ललन सराफ भी छात्रों का हौसला बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक आशीष आदर्श ने बताया कि हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम समाज द्वारा आयोजित किया जाता है। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मलेन के अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने कहा कि कई कुलपतियों के आने से सफल छात्रों का हौसला बढेगा। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में सम्मेलन उपाध्यक्ष अमर दहलान, मुख्यालय प्रभारी सदानंद अग्रवाल, पटना नगर उपाध्यक्ष रणदीप झुनझुनवाला, राकेश बंसल, पटना नगर अध्यक्ष शशि गोयल, पटना नगर मंत्री सुनील मोर, उपाध्यक्ष बासु सराफ, विजय बोथरा इत्यादि उपस्थित थे। रविवार को 3 बजे से पटना के गाँधी मैदान स्थित बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।