पटना के शाहपुर इलाके में भारतीय सेना के सूबेदार के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार रात की है, जब 23 वर्षीय अमन कुमार उर्फ छोटू ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली। परिजनों के मुताबिक, अमन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।
दानापुर बीआरसी में तैनात सूबेदार शंभूनाथ जब रात 9:30 बजे ड्यूटी से लौटे, तो उनका बेटा अमन घर की दूसरी मंजिल पर था। उन्हें लगा कि वह पढ़ाई कर रहा है, इसलिए किसी ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया।
शुक्रवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं जगा, तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब दरवाजा अंदर से बंद पाया गया, तो तोड़ा गया और अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। अमन का शव फर्श पर पड़ा था और सिर से खून बह रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया कि अमन ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। हथियार में छह गोलियां थीं, जिनमें से एक चलाई गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
मृतक अमन कुमार दानापुर के ISM संस्थान में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। उसका परिवार मूल रूप से मनेर के हल्दी छपरा का रहने वाला है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए दानापुर के मुबारकपुर में रह रहा था।
परिजनों का कहना है कि अमन काफी दिनों से तनाव में था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या किसी और कारण से उसने आत्महत्या की। फिलहाल, परिजन गहरे सदमे में हैं और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।