सुगौली विधानसभा सीट पर 1952 में हुए चुनाव में कांग्रेस के जय नारायण प्रसाद ने जीत हासिल की इसके बाद यहां से कई पार्टियां चुनाव लड़ी और जीती भी. साल 2005 से लेकर 2015 तक यह सीट भाजपा के कब्जे में रही फिर 2020 में राजद ने इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया। वर्तमान में राजद के शशिभूषण सिंह यहां से विधायक है.
राजनितिक इतिहास :
बिहार की सुगौली विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण जिले में है. वर्तमान में यहां से राजद के शशिभूषण सिंह विधायक हैं. 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में वो तीसरे स्थान पर रहे. रामचंद्र साहनी यहां से लगातार तीन बार चुनाव लड़े और जीते भी. वही, विजय प्रसाद गुप्ता 2000 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय और फरवरी 2005 में राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर जीतकर यहां से विधायक बने थे.
चनपटिया विधानसभा : प्रत्याशी बदले पर सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा.. इस बार कौन
इसके बाद से ये सीट BJP के कब्जे में आयी. अक्टूबर 2005 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस सीट से पहली बार जीत हासिल हुई. इसके बाद जीत की हैट्रिक लगाते हुए 2010 और फिर 2015 विधानसभा चुनाव में BJP के रामचंद्र साहनी ने यहां से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की. इस दौरान यहां 40 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. जबकि 2020 के चुनाव में राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे शशिभूषण सिंह ने भाजपा से ये सीट झटक ली.
यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद सुगौली विधानसभा सीट में बदलाव किया गया और इसके तहत सुगौली और रामघरवा सामुदायिक विकास ब्लॉक को शामिल कर लिया गया.
पिछले चुनाव के नतीजे
2020 में हुए विधानसभा चुनाव में राजद के शशिभूषण सिंह ने यहां से जीत दर्ज की उन्हें 65,267(38.26%) वोट मिला जबकि दूसरे नंबर पर रहे VIP के रामचंद्र साहनी को 61,820(36.24%) वोट मिला। इस चुनाव में लोजपा के विजय प्रसाद गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर कुल 59.36% वोटिंग हुई.
2015 में हुए विधानसभा चुनाव पर नज़र डालें तो, भाजपा के टिकट पर रामचंद्र साहनी यहां से चुनाव जीते उन्हें 62,384(40.12%) वोट मिला, दूसरे नंबर पर रहे राजद के ओमप्रकाश चौधरी को 54,628(35.13%) वोट मिला। इस चुनाव में निर्दलीय शशिभूषण सिंह तीसरे सतना पर रहे. 2015 में इस सीट पर कुल 59.84 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
बेतिया विधानसभा क्षेत्र : क्या कांग्रेस ढहा पाएगी रेणु देवी का किला
2010 में सुगौली विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र साहनी ने जीत हासिल की, उन्हें 62,384(40.12%) वोट मिला, दूसरे नंबर पर रहे राजद के ओमप्रकाश चौधरी को 54,628(35.13%) वोट मिला। वही निर्दलीय उम्मीदवार शशिभूषण सिंह इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे.
जातीय समीकरण:
इस सीट पर मुस्लिम और यादव वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. इसके अलावा राजपूत और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या भी अच्छी तादाद में जो चुनाव परिणाम में अहम् भूमिका निभाते है.
जनसंख्या:
सुगौली विधानसभा में एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 32,253 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 11.22% है। एसटी मतदाता लगभग 2,702 हैं जो लगभग 0.94% है। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 67,266 है जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 23.4% है। सुगौली विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 261,618 है जो लगभग 91.01% है। वही, शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 25,843 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 8.99% है।






















