मुर्शिदाबाद | पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद बाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा और दो लोगों की हत्या के मामले ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी को “नकली हिंदू” बताया था।
मजूमदार ने कहा कि एक तरफ हिंदुओं की हत्या हो रही है, वहीं दूसरी तरफ ममता सरकार मंदिर बनाकर हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
मजूमदार ने मुर्शिदाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पुलिस को चार घंटे लग गए मुर्शिदाबाद पहुंचने में, और इस वजह से चंदन दास (40) और हरगोबिंद दास (70) की हत्या कर दी गई। एक तरफ आप हिंदुओं को मार रहे हैं, दूसरी तरफ मंदिर बना रहे हैं। मंदिर या मस्जिद बनाना सरकार का काम नहीं है।” यह बयान उस हिंसा के संदर्भ में आया है, जो 15 अप्रैल 2025 को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में भड़की थी, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
बीजेपी नेताओं ने ममता बनर्जी पर कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार निशाना साधा है। सुवेंदु अधिकारी ने मार्च 2025 में ममता बनर्जी को “नकली हिंदू” कहकर तंज कसा था, जिसके बाद से यह मुद्दा गरमाया हुआ है। मजूमदार ने पहले भी 21 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित समसेरगंज क्षेत्र का दौरा किया था और ममता बनर्जी से प्रभावित परिवारों से मिलने की अपील की थी।
वहीं, ममता बनर्जी ने हाल के दिनों में हिंदू प्रतीकों को अपनाने की रणनीति पर जोर दिया है। उन्होंने दीघा में जगन्नाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू की है, जिसे बीजेपी “वोटबैंक की राजनीति” करार दे रही है। इस हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी।
मुर्शिदाबाद में हुई इस हिंसा में अब तक 150 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और इलाके में इंटरनेट बैन और निषेधाज्ञा लागू है। यह घटना 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सांप्रदायिक तनाव को और बढ़ा सकती है।