बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीते दिन BPSC TRE.3 अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि, हमने पूर्व में ही कहा था कि हमारे विभाग ने बीपीएससी को चिट्ठी भेज दिया है। इसपर बीपीएससी निर्णय लेगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि, इसमें घेराव करने का प्रश्न नहीं था। जहां तक विधि व्यवस्था का सवाल है तो इसको मेंटेन करना प्रशासन का काम है और किसी को कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
वहीं शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया कि टीआई.3 के सफल शिक्षकों का स्कूल आवंटन किया गया है उनका आरोप है कि एक ही स्कूल में एक ही विषय के कई शिक्षकों को भेजा गया है। जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी लिस्ट को देख रहे हैं। जहां एक ही विषय के अधिक शिक्षक हैं वहां से शिक्षकों को स्थानंतरण किया जाएगा। बता दें कि बीते दिन टीआरई.3 में सफल शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया गया।
बिहार NDA की रणनीतिक बैठक: विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नीतीश कुमार ने तेज की तैयारी
बता दें कि मंगलवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तृतीय शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग थी कि TRE-3 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए और चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग जल्द से जल्द कराई जाए। शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ यह प्रदर्शन देखते ही देखते उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। इस दौरान कई अभ्यर्थी घायल हुए और एक महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई।