पुलिस-प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी शराब विक्रेता बाज नहीं आ रहे हैं। हर दिन शराब बेचने के नए तरीके अपना रहे हैं। अब गिफ्ट हाउस और जनरल स्टोर की आड़ में शराब बेचा जा रहा है। इसका खुलासा सुपौल शहर में हुआ है। यहां महावीर चौक स्थित दो दुकानों में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। एक शराबी और दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
दरअसल, महावीर चौक स्थित मुस्कान गिफ्ट हाउस और राजा जनरल स्टोर की दुकान में शराब बेची जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। इसके बाद शुक्रवार की शाम सदर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में दोनों दुकानों से भारी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गईं हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एक महिला कारोबारी, एक शराबी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।