Bihar Politics : शिक्षा के क्षेत्र में मशहूर सुपर-30 चलाने वाले आनंद कुमार के भाई प्रणव कुमार अब राजनीति में आ गए हैं। उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। इसी के साथ, प्रणव कुमार अब RJD के नेता बन गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि प्रणव कुमार RJD के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी से राजद को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मजबूती मिलेगी।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रणव कुमार का पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को शिक्षा और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर मजबूती मिलेगी। तेजस्वी ने सुपर 30 की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार को देशभर में एक खास पहचान मिली है।
Rakesh Jha Joins RJD: पूर्व सांसद रघुनाथ झा के पोते राकेश झा ने BJP छोड़ी, RJD में हुए शामिल
राजनीति में आने के अपने फैसले पर बोलते हुए प्रणव कुमार ने कहा कि वे अब समाज सेवा के जरिए गरीब, युवा और वंचित लोगों के लिए काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने अनुभव का इस्तेमाल करके गरीब बच्चों को शिक्षा और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे।
गौरतलब है कि प्रणव के राजद में शामिल होने से पहले आनंद कुमार का नाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जोड़ा जाता रहा है। आनंद और नीतीश के बीच करीबी संबंधों की चर्चा रही है, लेकिन प्रणव का राजद में शामिल होना एक नया सियासी समीकरण बनाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि प्रणव का यह कदम राजद को न केवल युवा और शिक्षित मतदाताओं के बीच लोकप्रियता दिला सकता है, बल्कि विपक्षी दलों के लिए भी एक चुनौती पेश कर सकता है।