[Team Insider]: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के वकीलों को जज नियुक्त करने की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने एक फरवरी को केंद्र सरकार से एडवोकेट खातिम रजा, डॉ. अंशुमान पांडेय और अधिवक्ता राजीव राय को जज नियुक्त करने की अनुशंसा की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने खातिम रजा और डॉ. अंशुमान पांडेय को जज नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी। तब केंद्र सरकार ने इन दोनों की नियुक्ति नहीं की थी।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/letter.jpg)
अक्टूबर में 7 नए जजों ने ली थी शपथ
पटना हाईकोर्ट में अक्टूबर 2021 में सात नए जजों ने शपथ ली थी। इनमें अधिवक्ता कोर्ट से चार जज और दूसरे राज्यों के ट्रांसफर होकर आए तीन जज थे। इन सातों जजों को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। फिलहाल हाईकोर्ट में जजों की संख्या 26 है। अभी जजों के 27 पद खाली हैं।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/patna-highcourt.jpg)