बीपीएससी 70वीं (BPSC 70th) मुख्य परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आज, 23 अप्रैल को खारिज कर दिया है। मेन्स एग्जाम का आयोजन 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाना है। प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के आरोपों के चलते मुख्य परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी।
पीएम मोदी के दौरे से पहले RJD ने लगाया पोस्टर.. चाचा के साथ खेला मत कीजिएगा
जस्टिस दीपांकर दत्ता और मनमोहन की पीठ ने BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई के बाद कहा कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं है। लिहाजा ये याचिका खारिज की जाती है।
बिहार में 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर और अतिरिक्त प्रभार.. गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
बताते चलें कि इससे पहले पटना हाईकोर्ट ने भी BPSC परीक्षा रद्द करने को लेकर दायर सारी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट में आज याचिका दायर करने वालों ने कई बड़े वकीलों को उतारा था, लेकिन वे कोई ठोस तथ्य या सबूत पेश नहीं कर पाए।