JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की 4 सदस्य कमेटी के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने वालों की जांच की गई। कमेटी के सदस्य शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं मुख्य मार्ग का जायजा कर शहर में सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे।
टेस्ट ड्राइव कैंप में गई टीम
साकची के आम बागान मैदान में डीटीओ दिनेश रंजन के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन देने वालों लोगों का टेस्ट ड्राइव कैंप लगाया गया था। इस कैंप में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित 4 सदस्य कमेटी के सदस्य एवं ट्रैफिक डीएसपी मौजूद थे। डीटीओ दिनेश रंजन ने कहा कि पूरे राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। इसी के तहत 4 सदस्य कमेटी शहर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जहां कमेटी के सदस्य शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों पर जाकर वहां की जमीनी हकीकत से अवगत होंगे।