बिहार में इन दिनों निगरानी की टीम खुब एक्शन में दिख रही है। एक के बाद एक भ्रष्ट सरकारी अफसर पर कार्रवाई कर रही है। इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णियां से सामने आ रही है जहाँ जूनियर इंजिनियर के घर पर निगरानी की छापेमारी चल रही है। छापेमारी में भारी मात्रा में कैश और कई बैंक के पासबुक और बैंक की लॉकर में रखे जेवरात को निगरानी की टीम ने जब्त किया है। बता दें कि जिस जूनियर इंजिनियर के घर पर छापेमारी की गई है उसका नाम शिवशंकर सिंह है जो पूर्णिया नगर निगम में कार्यरत है।
