पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। मुंबई हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई 19 फरवरी को करने जा रहा है, जिससे सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को एक बार फिर न्याय की उम्मीद जगी है। पटना में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह बेहद भावुक नजर आए। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा कि हमें इस बार पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा। CBI से हमने उम्मीद रखी थी लेकिन CBI अपना काम समय पर नहीं कर पाई।
सुबह और शाम जाम ही जाम… महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव का करारा तंज
उन्होंने कहा कि इस बार कुछ निष्कर्ष जरूर निकलेगा। देवेंद्र फडणवीस एक अच्छे मुख्यमंत्री हैं, इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि सही फैसला आएगा। उन्होंने स्पष्ट दावा किया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की। मुझे कोर्ट से बहुत उम्मीद है कि उनके बेटे के साथ न्याय होगा। इस बार फाइनल ही रिजल्ट आएगा। उनका मानना है कि सुनवाई के बाद सच्चाई सामने आएगी और न्याय मिलेगा।
लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बनेगा कानून! सपा नेता भड़के
दरअसल, बॉम्बे हाई कोर्ट में यह सुनवाई एक जनहित याचिका (PIL) पर हो रही है, जिसे सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने दायर किया है। इस याचिका में CBI जांच की गहन समीक्षा और शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे से पूछताछ करने की मांग की गई है।
प्रयागराज महाकुंभ में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं की डुबकी
याचिका में अदालत से CBI को व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। बीजेपी की सरकार बनने के बाद सुशांत के पिता ने कहा कि उन्हें अब इंसाफ मिलने की उम्मीद पहले से ज्यादा है। अब देखना यह होगा कि 19 फरवरी को होने वाली सुनवाई में न्याय की दिशा में कौन सा नया कदम उठाया जाता है।