बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े दो मामलों को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट मुंबई की एक अदालत में पेश की है, जिसमें कहा गया है कि सुशांत की मौत में किसी प्रकार की साजिश या आपराधिक षड्यंत्र के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं।
क्या सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ा है दिशा सालियान केस?.. पिता बोले- उम्मीद है सही से जांच होगी
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके निधन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और मामला मुंबई पुलिस से सीबीआई के पास पहुंचा था। कूपर अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में उनकी मौत का कारण एस्फिक्सिया (दम घुटने) के रूप में सामने आया था।
सुशांत के पिता, के.के. सिंह ने पटना में एक एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। इसके जवाब में, रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में एक काउंटर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने सुशांत की बहनों पर फर्जी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन लेने का आरोप लगाया था।
एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी ने एक्टिंग में किया डेब्यू.. आशी की सादगी और खूबसूरती की हो रही तारीफ
सीबीआई ने अगस्त 2020 में मामले की जांच अपने हाथ में ली और तब से लगातार जांच चल रही थी। हालांकि, अब सीबीआई ने दोनों मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनकी जांच में सुशांत की मौत से जुड़े किसी भी प्रकार के आपराधिक षड्यंत्र या गड़बड़ी का कोई ठोस सबूत नहीं मिला।