Sushil Kumar Modi Jayanti: पटना में एक बार फिर सियासी और सामाजिक विमर्श का बड़ा मंच सजने जा रहा है। स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। 5 जनवरी 2026 को राजधानी के प्रतिष्ठित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले इस समारोह को बिहार की राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है। खास बात यह है कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी तय हो गई है, जिससे कार्यक्रम का राजनीतिक और सामाजिक महत्व और बढ़ गया है।
बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने पूरे सौहार्द के साथ इस आमंत्रण को स्वीकार किया और कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी।
स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी बिहार की राजनीति का ऐसा नाम रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाई। सामाजिक सरोकारों से लेकर आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों तक उनकी गहरी पकड़ मानी जाती थी। आयोजकों के अनुसार, जयंती समारोह का उद्देश्य सिर्फ श्रद्धांजलि देना नहीं, बल्कि उनके विचारों, संघर्षों और योगदान को नई पीढ़ी तक पहुंचाना भी है। कार्यक्रम के दौरान उनके सामाजिक, राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इस समारोह में राज्य और केंद्र की राजनीति से जुड़े कई बड़े चेहरे, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति से कार्यक्रम को व्यापक संदेश मिलेगा और यह आयोजन एक यादगार राजनीतिक-सामाजिक कार्यक्रम के रूप में दर्ज होगा।






















