भारत के पड़ोसी देश नेपाल से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की बनीं हैं। नेपाल की पहली पीएम को पद और गोपनीयता की शपथ राष्ट्रपति पौडेल ने दिलाई। नेपाल की राजनीति में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। 12 सितंबर 2025 को नेपाल की पूर्व सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नेपाल युवा आंदोलन और राजनीतिक अस्थिरता का इसमें बड़ा हाथ है। क्योंकि हाल ही में ‘Gen Z’ युवा विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री KP शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था।

सुशीला कार्की नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस रह चुकी हैं।2016-17 में चीफ जस्टिस के रूप में भी काम कर चुकी हैं।






















