पूर्णिया पहुंचे सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain Statement) ने सीमांचल क्षेत्र में भाजपा और एनडीए की विकास नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि अब मुसलमान भी समझ चुके हैं कि विकास केवल एनडीए के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीमांचल के मुसलमान विकास के नाम पर वोट डाल रहे हैं और किसी भी राजनीतिक जाल में नहीं फंसेंगे।
शाहनवाज हुसैन ने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण और ग्रीन एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव सीमांचल के लोगों के लिए बड़ा लाभ लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि अररिया से गलगलिया रेलवे लाइन और बंदे भारत परियोजना से स्थानीय लोगों को फायदा हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के अकाउंट में 10,000 रुपये जा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है।
अशोक चौधरी का बड़ा बयान.. यदि जनसुराज साबित करे एक कट्ठा जमीन भी अवैध, बनूंगा उनका गुलाम
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमांचल के मुसलमानों को बहकाने का काम करने वाले विपक्ष और कांग्रेस के जाल में नहीं आने वाला। उन्होंने ओवैसी और बांग्लादेश के नागरिकों को लेकर कहा कि अगर कोई वैध वीजा और पासपोर्ट लेकर आएगा तो ठीक है, लेकिन चोरी-छिपे जमीन पर कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने ओबीसी और कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि ये लोग बाहरी वोटरों के लिए अपनी कमजोरी दिखा रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने यह भी कहा कि जेन्जी की पहली पसंद मोदी हैं और यही कारण है कि नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि युवा और बुजुर्ग हो गए लेकिन जनता उनके साथ नहीं है। उन्होंने एशिया कप को लेकर भी टिप्पणी की और कहा कि भारत-पाकिस्तान बायलेटरल मैच का सवाल ही नहीं उठता, केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के बहुपक्षीय मैच होंगे।






















