बिहार में पोस्टर वार का सिलसिला लगातार जारी है। अमेरिका ने जिस तरीके से 26% का टैरिफ लगाया है, उसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार को घेरते हुए पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ डोनाल्ड ट्रंप के 26 परसेंट टैरिफ का जिक्र किया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के फायदे भी इस पोस्टर में बताए गए हैं। लगातार महंगाई बढ़ रही है।

पोस्टर के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को भी इसका जिम्मेदार बताया गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री के समाजवादी होने पर भी सवाल उठाया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड वक्फ संशोधन बिल पर उनकी पार्टी ने संसद में समर्थन दिया।

वहीं इस बिल को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार बताते हुए लिखा गया कि सब चला जाए पर कुर्सी ना जाए। यह पोस्टर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के ठीक बाहर लगाया गया है। वहीं इस बिल को वापस लेने का भी जिक्र किया गया है। यह दोनों पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली और नसीमा जमाल द्वारा लगवाया गया है।
नीतीश कुमार को झटके पर झटका.. JDU ने आनन-फानन में बुलाई मीटिंग