लोकसभा में लगातार पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। हर नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नहीं हट रहा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता सदन में सोते नजर आए। कटिहार लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान कांग्रेस नेता तारिक अनवर का सोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल किया जा रहा है।
कटिहार के आम आवाम से लेकर राजनीति से जुड़े हुए लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया तारिक अनवर के सोते हुए वीडियो को लेकर दी है। कोई उन्हें थके हुए बुजुर्ग सांसद कह रहे हैं, तो कोई जनता जनार्दन की फैसले को गलत बता रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि हमने कटिहार लोकसभा क्षेत्र से एक अनुभवी सांसद के कंधे पर जिम्मेदारी सौंपते हुए सदन में भेजा है। ताकि कटिहार लोकसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके।
जदयू नेता समरेंद्र कुणाल ने वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संसद भवन की कार्रवाई के समय सांसद तारिक अनवर का निद्रा अवस्था कटिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद तारिक अनवर का वृद्धावस्था उन्हें परेशान कर रहा है। न क्षेत्र में रहते हैं और न ही संसद भवन में गंभीर विषय अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर संवेदनशील होते हैं।
दरअसल, तारिक अनवर ने लोकसभा चुनाव के बाद लोगों के बीच अपील में यह बात भी कह दी है कि यह मेरा अंतिम चुनाव है । यह काफी था समझने के लिए कि वे थक चुके हैं । ऐसी परिस्थिति में लोगों का 5 सालों तक सेवा उनके अधिकार के लिए लड़ नहीं पाएंगे। उनकी ढल चुकी उम्र गंभीर चिंतनीय है। वहीं, एक ट्रोलर ने लिखा कि पिछले 10 साल से सोया नहीं था इसलिए अभी सदन में सोने का मौका मिला है।