दिल्ली चुनाव के नतीजे का साइड इफेक्ट अब बिहार में भी सामने आने लगा है। दिल्ली में कांग्रेस को लगातार तीसरी बार करारी हार और इस बार तो पार्टी का खाता तक नहीं खुलने के बाद बिहार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने पार्टी को आत्मनिरीक्षण करने की नसीहत दी है। तारिक अनवर ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस को स्थिति स्पष्ट करने तक की सलाह दे दी है।

दरअसल तारिक अनवर ने अपने पोस्ट में लिखा- कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है। उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे। साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है। तारिक अनवर ने कहा कि पार्टी को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वह गठबंधन की राजनीति करना चाहती है भी या नहीं।
प्रगति यात्रा : सीएम नीतीश ने औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें दी
वहीं तारिक अनवर के इस पोस्ट से बिहार की सियासत गरमा गई है। जेडीयू और बीजेपी तारिक अनवर के बयान के बहाने कांग्रेस और राजद पर हमलावर है। जेडीयू ने महागठबंधन में जूतम पैजार की स्थिति बताई। जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बार-बार कांग्रेस को उसकी औकात बताई है। इसके बावजूद कांग्रेस उनके पिछलग्गू बनके खड़ी है। वहीं इसको लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस का यह आपसी मामला है इस पर हम कुछ नहीं कहेंगे लेकिन कांग्रेस कितना भी नेतृत्व बदल ले कभी सत्ता में नहीं आने वाली है।

वहीं तारिक अनवर के बयान पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन की कलाई खुल रही है। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तारिक साहब का बयान उनकी अकुलाहट को दिखाता है। कांग्रेस के अंदर भीतरी अनबन चल रही है। लगता है तारिक अनवर नए आशियाने की तलाश में हैं।