बिहार में मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कोल्हुआ पैगंबरपुर गांव में एक पति ने सिर्फ इसलिए फांसी लगा ली क्योंकि उसकी पत्नी सुबह की चाय नहीं बना पाई थी। 35 वर्षीय सोनू कुमार की इस आत्महत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
चाय न मिलने से आहत होकर उठाया कदम!
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी बुलबुल कुमारी ने पुलिस को जो बयान दिया, वह बेहद हैरान करने वाला है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह उनके पति ने चाय बनाने को कहा था, लेकिन वह सोई रह गई। जब जगी तो चाय बनाने की बात ध्यान से उतर गई और वह सीधे मीट लेने बाजार चली गई। जब वह घर लौटी, तो जो दृश्य देखा, उसने उसके होश उड़ा दिए।
पत्नी के लौटते ही दिखा दिल दहला देने वाला दृश्य
बुलबुल जब मीट लेकर घर पहुंची, तो उसने अपने पति को फांसी के फंदे से लटका पाया। उसकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और सोनू को फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया। मगर, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पहले भी कर चुका था आत्महत्या की कोशिश
बुलबुल ने यह भी खुलासा किया कि सोनू कुमार पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। लेकिन, उन दोनों बार लोगों के समय से पहुंच जाने की वजह से उसकी जान बचा ली गई थी। पत्नी को आशंका है कि उसके पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह किसी गहरे अवसाद में था।
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम ने की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई है और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।