[Team Insider] राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के टीचर ट्रेनिंग सेंटर, डाडट परिसर स्थित प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार एक शिक्षक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गढ़वा निवासी 35 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में की गई है।
सोमवार को ही पहुंचा था शिक्षक
संदिग्ध अवस्था में बरामद शिक्षक के शव की सूचना के बाद पुलिस छानबीन के लिए मौके पर पहुंची है। जानकारी के अनुसार मृतक सोमवार को डायट परिसर में आया था। वंही मंगलवार की सुबह वह बेड पर मृत पाया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है। साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम को भी सूचना दी गई है।