वर्ल्ड कप 2023 में भारत का विजय अभियान लगातार बरकरार है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया, दूसरे में अफगानिस्तान को हराने के बाद तीसरे लीग मैच में पाकिस्तान को भारतीय टीम ने आसानी से हरा दिया। पाकिस्तान पर भारतीय टीम की 7 विकेट से जीत ने प्वाइंट्स टेबल में उसे टॉप पर पहुंचा दिया है। वहीं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारत का कभी न हारने का रिकॉर्ड भी बरकरार रहा। पाकिस्तान और भारत वर्ल्ड कप में आमने सामने 8 मैच खेल चुके हैं और सभी मैच भारत ने जीते हैं।
भरभरा गई पाकिस्तानी बल्लेबाजी
वैसे तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी में गहराई है। भारत के खिलाफ टॉस हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने अच्छी शुरुआत भी की। लेकिन यह शुरुआत जल्दी ही लड़खड़ा गई। 155 रन पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा लेकिन उसके बाद 36 रनों में पूरी टीम पैवेलियन लौट गई।
छाए रोहित, लड़खड़ाए कोहली
सिर्फ 192 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका शुभमन गिल के रूप में लगा। गिल 16 रन पर पैवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली इस मैच में अपने जीवनदान को भुना न सके और 16 रन ही जोड़ सके। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। पिच पर अड़े भी और चौके-छक्के जड़े भी। रोहित 86 रन पर आउट हुए। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।