[Insider Live]: भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार की रात खेले गए वनडे मैच में शानदार 80 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर पर शनिवार को टीमों ने जमकर बोली लगाई। इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने खरीदा है। इसके लिए केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रुपए की बोली लगाई। श्रेयस के लिए कई टीमों में जमकर बोलियां लगीं।
आईपीएल में काफी सफल रहे हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर आईपीएल में अब तक काफी सफल रहे हैं। दो साल पहले चोटिल होने पर आईपीएल से बाहर हुए थे। 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें कप्तानी नहीं सौंपी थी। ऐसी उम्मीद थी कि दिल्ली कैपिटल्स इन्हें खरीदेगी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने इनके लिए सर्वाधिक बोली लगाई। आईपीएल के 87 मैचों में श्रेयस ने 2375 रन बनाए हैं। अब तक 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं।