बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को शुक्रवार को मायूसी का सामना करना पड़ा. आयोग ने 6 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन सुबह से ही अभ्यर्थी वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर लॉगिन कर डाउनलोड की कोशिश करते रहे और लिंक उपलब्ध नहीं हुआ. इसके बाद आयोग ने नोटिस जारी कर तकनीकी समस्या की जानकारी दी और भरोसा दिलाया कि 3 से 4 घंटे में समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी.
नोटिस में बताया गया कि बेलट्रोन के स्टेट डेटा सेंटर की केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है. वर्तमान में ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड के दौरान वीपीएन की अस्थिरता के कारण कुछ अभ्यर्थियों को परेशानी आ रही है. तकनीकी टीम सुधार कार्य में जुटी है और उम्मीदवारों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है.
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करेंगे.
“My Account” सेक्शन में जाकर संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करेंगे.
Admit Card के सामने View/Download विकल्प से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.
एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों को केवल जिला और केंद्र कोड मिलेगा. परीक्षा केंद्र का नाम व पता 11 सितंबर से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक एक ही पाली में होगी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 11 बजे के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा. इस परीक्षा में कुल 37 जिलों के 912 केंद्रों पर लगभग 4,70,528 अभ्यर्थी शामिल होंगे. आयोग ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से हुआ है और 90% महिला अभ्यर्थियों को नजदीकी जिलों में केंद्र आवंटित किए गए हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे.






















