परिवार और राजद पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव दो दिनों से गायब और खामोश थे। लेकिन बड़े पापा बनने की ख़ुशी में आखिर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने एक्स के माध्यम से पोस्ट कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को बधाई दी और ख़ुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
‘हनी ट्रैप’ का शिकार हुए हैं तेजप्रताप यादव.. लालू यादव के भतीजे ने किया दावा
बता दें कि लालू प्रसाद यादव परिवार में तेजस्वी के बेटे के जन्म से खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा परिवार तो एकसाथ आया। तेजस्वी यादव ने बड़े प्यार से अपने बेटे का वेलकम किया और उनके पास अब बधाइयों का तांता लग गया है। सोशल मीडिया के जरिये नन्हें बच्चे की कई सारी तस्वीर और वीडियो को शेयर किया गया है। पटना में राजद कार्यालय में मिठाई बांटी गई है। इस मौके पर सभी तेज प्रताप को याद कर रहे थे। तेज प्रताप तो नहीं आये, लेकिन उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दे दी है।
बता दें कि, तेजस्वी यादव की एक बेटी भी है, जिसका नाम कात्यायनी है। तेजप्रताप यादव और उनकी भतीजी कात्यायनी के बीच बेहद मधुर संबंध हैं। तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये भतीजी कात्यायनी के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर किए थे। किसी वीडियो में तेजप्रताप कात्यायनी को गोद में लेकर खेलाते दिखे थे। तो वहीं, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव एक साथ कात्यायनी के साथ खूब मस्ती कर रहे थे। ऐसे में अब तेजस्वी के प्यारे बेटे और अपने भतीजे से तेजप्रताप कब तक मिलेंगे, यह सवाल बना हुआ है।