राज्य की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। एक वायरल वीडियो में वे महुआ क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉल के ज़रिए बात करते हुए नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “महुआ के बउआ हमहीं हैं, तो कहां जाएंगे? जरूर आएंगे।” तेज प्रताप का यह वीडियो कॉल वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से इशारा दिया है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे।
IRCTC Scam: कोर्ट ने टाला फैसला, 5 अगस्त को होगी अगली सुनवाई, लालू यादव पर मंडराता खतरा
गौरतलब है कि 2015 में तेज प्रताप यादव ने राजद के टिकट पर महुआ विधानसभा से जीत हासिल की थी और नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने थे। उनके कार्यकाल में महुआ को मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिली, जो अब बनकर तैयार है। विगत दिनों तेज प्रताप यादव ने अस्पताल का दौरा भी किया था। महुआ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा था, अगर जनता की मांग होगी तो वो फिर से मैदान में उतरेंगे। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी वहां मौजूद थे। तेज प्रताप की गाड़ी और कार्यकर्ताओं के झंडों पर ‘टीम तेज प्रताप यादव’ का लोगो था।
Bihar SIR: जो भारत के नहीं, उनका नाम कटा है.. विपक्ष के आरोपों का NDA नेताओं ने दिया जवाब
तेज प्रताप यादव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गए हैं। वैशाली जिले के महुआ में उनकी सक्रियता बढ़ी है। बीते दिनों उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनका वादा था कि महुआ में मेडिकल कॉलेज बने, जो कि पूरा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने महुआ से चुनाव लड़ने पर भी बात की थी। अब वह वीडियो कॉल के माध्यम से भी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ जुड़ रहे हैं।